Astha foundation Membership Registration Form Logo
  •  Astha foundation Membership Registration

    Astha foundation Membership Registration

    Complete the form below to sign up for our membership service.
  •  - -
  • Membership Benefits and Rules

    Know the Benefits of Becoming our Member 
  • Image-71
  • Image-70
  • आस्था फाऊंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वाक् फार लाइफ मुहिम के तहत आस्था वाक् फार लाइफ एण्ड सेब योर फेमिली में जुड़ने के फायदे

    + आप जब भी आस्था फाऊंडेशन के तहत आस्था वाक् फार लाइफ एण्ड सेभ योर फेमिली कम्पेन से जुड़ेंगे तो, आपको और आपके परिवार को बिमारियों से राहत की पुरी सुरक्षा मिलेगी।

    +

    आस्था फाऊंडेशन के टीम में पुरे भारत में हजारों डाक्टरों के साथ सैकड़ों डाइटिशियन, सैकड़ों अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मी सदस्य हैं जो हमेशा आपके स्वास्थ्य संबंधी मदद करने के लिए तैयार रहेंगे हर समय ।

    +

    आपके परिवार में कोई भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आएगी आप तुरंत आस्था फाऊंडेशन द्वारा जारी नम्बर पर फोन कर काउन्सलिंग कर सकते है। आपके परिवार के किसी भी सदस्यों को ऐसा लगता है कि डाक्टरों की जरूरत है या अस्पताल की जरूरत है, अगर आप चाहें तो आस्था फाऊंडेशन की टीम आपकी मदद करेगी किन्तु आप खुद ही किसी डाक्टर को जानते हैं या अस्पताल जिसमें आप इलाज कराना चाहते हैं ऐसे में आस्था फाऊंडेशन भी आपकी मदद करेगा। डाक्टरों से बात कराने के साथ-साथ अस्पताल में आपके बजट को कम कराने में मदद करेगा। अक्सर ये होता कि लोगों को जैसे ही डॉक्टर या अस्पताल की जरूरत होती है, या तो किसी के कहने पर या फिर परिवार के सदस्यों की राय पर इलाज शुरू कर देते हैं और अधिकांश लोग इसमें गलत हो जाते हैं। इस समय आस्था फाऊंडेशन की टीम आपकी मदद सही इलाज और सही काउन्सलिंग में करेगी। आप गलत जगह नहीं जाएं, आपका सही इलाज हो, बड़े-बड़े डाक्टरों से सही इलाज कराने में आस्था फाऊंडेशन प्रयास करेगी। +

    आप कहीं भी इलाज कराएं, बस एक जानकारी हमें जरूर दें। हम आपको डॉक्टर से लेकर जांच घर व अस्पताल खर्च में आपको बचत कराएंगे।

    आपके जुड़ने से आपके पुरे परिवार की स्वास्थ्य की सुरक्षा हम करेंगे। केवल एक फोन काल पर।

    + अगर आपके परिवार मे कोई डाइबिटीज, हाईपरटेंशन, थाइराइड और बी. पी. से पीड़ित रोगी है तो आपको डॉक्टरों के साथ-साथ डाइटिशियन की काउंसलिंग हमेशा मुफ्त में समय-समय पर करते रहेंगे क्योंकि काउन्सलिंग और डाइट से ही आप इस बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं। ऐसे में आपको आस्था फाऊंडेशन की जरूरत है।

     

    + समय समय पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर हम आपको बड़े-बड़े डॉक्टरों से रूबरू कराते रहेंगे।

     

    + कभी भी किसी को हिन्दुस्तान के किसी भी जगह ब्लड की जरूरत हो या डॉक्टरों से सलाह या अस्पताल के बारे में जानकारी, आस्था फाऊंडेशन की टीम भरपूर मदद करेगी।

     

    + अगर आपके परिवार में कोई छोटी-मोटी बीमारी आती है तो आप तुरंत टेली काउन्सलिंग के तहत आस्था फाउंडेशन की टीम से मदद लेकर जानकार बन सकते हैं।

     

    + आपके पुरे परिवार की सुरक्षा 'आस्था फाऊंडेशन' परिवार के तरह करेगी। क्योंकि हम हजारों डॉक्टरों, सैकड़ों डाइटिशियन एवं हजारों अस्पताल को साथ खड़े हैं। हमेशा आपकी मदद के लिए।

     

    + आप आस्था फाऊंडेशन को मात्र रुपया 1000/- अनुदान के तौर पर मदद करेंगे जिसके तहत हम आपको ये सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे। +

     

    आस्था वाक् फार लाइफ एंड सेभ योर फेमिली सदस्यता अभियान, आस्था फाऊंडेशन इसलिए चला रही है जिससे की आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी नहीं हो।

     

    + आप इस अभियान साथ जुड़े और आस्था फाऊंडेशन का सदस्य बन कर इस सुविधा का लाभ लें। साथ ही जानकार बनकर, समझदार बने।

     

    + जब भी आपको ब्लड संबंधित जरूरत या किसी अस्पताल की जरूरत होगी। आस्था फाऊंडेशन की टीम आपको मदद के लिए तैयार रहेगी।

     

    + सबसे बड़ी समस्या होती है कि जैसे ही आपके परिवार में कोई बिमारी आती है। आप यह समझ नहीं पाते की इस परिस्थिति में क्या करें कौन से डॉक्टरों से मिले जो सही इलाज करे, कौन से अस्पताल जाए; जहां सही इलाज के साथ-साथ डॉक्टरों का भरपूर सहयोग मिले। ऐसे में आस्था फाऊंडेशन की टीम आपके लिए हमेशा तैयार मिलेगी।

     

    +

     

    हर इमरजेंसी के लिए आस्था आरोग्य केयर सेंटर भी आस्था फाऊंडेशन द्वारा संचालित है अगर आप गरीब ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों की मदद करना चाहते हैं तो आस्थ फाऊंडेशन की टीम आपको मदद करने के लिए तैयार मिलेगी; आपको केवल एक फोन ही करना है।

     

    + आप कभी भी एक साल तक आस्था फाऊंडेशन से जुड़े सदस्य के तौर पर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

     

    +

     

    आप रजिस्ट्रेशन जैसे ही कराते हैं तो, आप निश्चित रूप से किसी भी बिमारियों को लेकर आस्था फाऊंडेशन हमेशा आपको मदद के लिए तैयार रहेगी केवल आपको फोन करना है।

     

    + खासकर डाइबिटीज, हाईपरटेंशन, थाइराइड और ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए हमेशा डाइटिशियन से काउन्सलिंग की सुविधा उपलब्ध है।

     

    +

     

    नोट :- जब भी आप चाहें आस्था फाऊंडेशन आपके घर आपके मुहल्ले में बड़े-बड़े डॉक्टरों, डाइटिशियन को लेकर जागरूकता अभियान चलाने आपको बिमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए आ जाएगी, किन्तु रविवार को ।

     

    + आस्था फाऊंडेशन द्वारा संचालित आस्था आरोग्य केयर सेंटर में सभी अंगों के डॉक्टरों ने सहमति दी है। सभी डाक्टर से आप किसी भी बिमारियों का इलाज करवा सकते हैं।

  • THIS FORM IS VALID FOR 1 YEAR

  • Once you submit your application, we will contact you shortly to complete your membership application.  Thank you!
  • Should be Empty: